Thursday, July 25, 2013

अशोक आंद्रे

बादलों की
 
बादलों की गडगडाहट पर
 गाती हैं बुँदे
 सागर की उछाल  पर
 नाचती हैं लहरें
 वृक्षों की धडकनों पर
 लहराते पत्ते
 बजाने लगते हैं मृदंग
 धरती की छाती से निकली
 छुअन पर
 नाच उठता है जीवन
 और जमीं की छाती से
 सिर उठाने लगती है
 नन्ही कोंपलें
 फिर क्यूँ
 इतने गहन संगीत से भरी कायनात के
 ह्रदय में,
 द्रवित रहते हैं हमारे अहसास
 और क्यूँ नाचने को आतुर
 हमारे कदम
 डूबने लगते हैं
 शर्मीले भावों के नद में
 कुछ खोजते हुए.
 जबकि नाचते-नाचते मैं
 थक जाता हूँ
 पर वे  नहीं थकते कभी
 ऐसा क्यूँ ?
 ऐसे सवाल मेरे मन में  
 अक्सर गूंजते हैं
 फिर एक कोशिश----
 तभी एक पत्ता
 थाम लेता है मेरा हाथ
 अनजानी ध्वनियों की गूँज में
 तब झूम जाता है मेरा मन.
 
         ******* 

7 comments:

PRAN SHARMA said...

SEEDHEE-SAADEE BHASHA AUR SEEDHE -
SAADE BHAAV , AAPKEE KAVITAAON KEE
VISHESHTA HAI . ACHCHHEE KAVITA KE
LIYE AAPKO BADHAAEE .

बलराम अग्रवाल said...

तभी एक पत्ता
थाम लेता है मेरा हाथ
अनजानी ध्वनियों की गूँज में
तब झूम जाता है मेरा मन.

जिस व्यक्ति में यह 'एक पत्ता' जीवंत है, उसे कोई हताशा, कोई निराशा नहीं घेर सकती और न ही उसके आसपास फटक सकती है। अच्छी कविता के लिए बधाई आंद्रे जी।

तिलक राज कपूर said...

वृक्ष के जीवन चक्र में कोंपलों और पत्‍तों का आगमन ही तो थिरकन का कारण बन जाता है।
बड़ी खूबसूरती के वृक्ष से मनुष्‍य की बात कह दी आपने।

Anju (Anu) Chaudhary said...

खूबसूरत अहसास से रची रचना
मन की सोच लों सलाम

सुनील गज्जाणी said...

namaskar
behad gahri abhivyakti . ek bodh karaati kavitaa , hamara man pe apne padchaap chhodti . sadhuwad
saadar

डॉ. जेन्नी शबनम said...

प्रकृति अपने में मगन है... आदि अंत के द्वन्द से परे. लेकिन हम मनुष्य... आस भरे एक पत्ते की उम्मीद में. बस यही जीवन. बहुत अच्छी रचना, बधाई.

सुधाकल्प said...

इस कविता में प्रकृति का मानवीयकरण करते हुए कवि उसके सौंदर्य मे और उससे झनझनाते तारों की मधुर ध्वनि में डूबना चाहकर भी नहीं डूब पाता है पर एक अदृश्य रूह के कोमल और स्नेहसिक्त स्पर्श मात्र से वह अवसाद की खाई से निकल उठ खड़ा होता है । यह रूह अदृश्य होते हुये भी उसके लिए अंजान नहीं प्रतीत होती ,उसकी छुअन मात्र के एहसास से ही कवि हृदय भावनाओं के हिंडोले में झूलने लगता है । अति भावपूर्ण अभिव्यक्ति है ।