Sunday, June 16, 2013

अशोक आंद्रे

(तीन कवितायेँ)

 रोशनियों के मध्य

मन की ध्वनियाँ
कई बार विकृति पैदा करती हैं
और हम खोजने लगते हैं
उन तरल रोशनियों के मध्य अपनों को
जो हमारे आसपास एहसास तो देते हैं
लेकिन भयावह रूप गढ़ कर
डराते हैं हमारे समय को
जहां फिर विकराल रूप धर लेती हैं
हमारी कल्पनाएँ,
बिना सोचे-समझे उस ओर बड़ते हुए .
तब हमारी सोच को अनंतता का एहसास होता है।
लगता है शायद यहीं कहीं हमारा प्रिय
समय में गोल करते हुए
अन्धकार में छिद्र कर के
हमारे सम्मुख आ खडा हो जाएगा।
और हम उस अनंतता में हाथ हिलाते हुए
कभी अलविदा नहीं कह पायेगें।
आखिर ध्वनियाँ तो समय के ऊपर यात्राएं करती रहती हैं
उन अंधेरों में जहां एक नई खोज के लिए
ज़िंदा रह जाते हैं ब्रह्म की अविरल बहती रोशनी को
देखने के लिए हम,
क्योंकि प्रिय-
तुम्हें इसी सब के बीच तो ढूंढना है।

***********

जलजला
आसमान में टिमटिमाते तारों की रोशनी के मध्य
उसकी जिन्दगी की शाम में
पृथ्वी पर आया जलजला
यात्रा करता है उसके मन के भीतर फैली
पदचापों की ध्वनियों के साथ
जहां प्रकाशवर्ष को जीतने के लिए वह
आह्वान करता है
अपने अन्दर फैली दूरियों को नापने का।
और ऐसे में सोचो !
कल सूर्य ही न निकले।
लेकिन उसे हल्का सा होश हो यह सब
देखने / समझने के लिए
तब कैसा लगेगा ?
क्योंकि समय तो होगा नहीं
किसी की गति को पकड़ने के लिए।
जब जल भाप बन कर फैलने लगे
कायनात की हर स्थितियों को घेरने के लिए
और वजूद हमारा ---
हवा के बुलबुलों में तैरने लगे
क्योंकि जल तो होगा नहीं,
कैसा लगेगा उस वक्त ?
आईये देखें इसे भी एक बार
आखिर जलजला तो पृथ्वी पर आ चुका है।

******

अकेला खड़ा मैं

वह मेरा शास्त्रीय दिन था उस वक्त
जब मैंने तुम्हारा साक्षात्कार करने की कोशिश की थी
तुम थी कि आँखें मूँद रही थी।
पास खड़े पेड़ के पत्ते सिहर रहे थे
जमीन पर उग आए नन्हें फूलों को उकसाने के लिए
फिर बिखर जाना उनका हवा के साथ।
उधर जमीन पर फैली हरी घास का
लहलहा उठना
एक अदृश्य बीज के पनप ने के साथ
सब कुछ इसी तरह खो जाना फिर
याद है मुझे।
आकाश में उड़ते पक्षियों को निहारते हुए -
अपनी साँसों के साथ
तुम्हारी धडकनों की आवाज भी सुन रहा था लगातार,
जो ऊपर उठती जा रही थी-
उसी जगह अकेला खड़ा हूँ मैं।
सत्य क्या है आज तक इसकी
सत्यता पर सवाल अंकित होते रहे हैं मेरे सम्मुख
क्योंकि मेरे बनाए हर सत्य
आज भी हवा में बगुले बन छितरा रहे हैं तभी तो।
हे ईश्वर !
इसीलिये मुझे उस बीज के पनप ने का रहस्य जानना है
आखिर कैसे एक दिन बिखर कर मौन हो जाते हैं वे,
न कि तुम्हारे अस्तित्व को
यही मेरे जीवन का सबसे बड़ा सत्य होगा
क्योंकि उस पर तो कभी मन ने कोई
सवाल उठाया ही नहीं है।

*******

10 comments:

PRAN SHARMA said...

ROSHNIYON KE MADHYA MEIN , ZALZALA
AUR AKELA KHADAA MAIN TEENON KAVITAAYEN PADH KAR ABHIBHOOT HO
GAYAA HAI . TEENON KAVITAAYEN UCHCH
STAREEY HAIN . BHAVABHIVYAKTI KE
KYAA KAHNE HAIN ?

Anonymous said...

Teeno kavitayen acchi hain. Akela Khada Main mujhe sabase achhi lagi. Badhai.
divik ramesh

Anju (Anu) Chaudhary said...

रोशनियों के मध्य ......कविता ..हम से हमर परिचय करती है ..बेहद सटीक लेखनी

रश्मि प्रभा... said...

कोमल एहसासों का गहन वर्णन ...

तिलक राज कपूर said...

अनुभूति की गहरी सोच से जन्‍मी कवितायें।

रूपसिंह चन्देल said...

तीनों कविताएं मन को छूती हैं, जिनमें जीवन का गहनानुभव सम्मिश्रित है. तुम इन दिनों निरन्तर अपनी सक्रियता बनाए हुए हो यह सुखद है.

रूपसिंह चन्देल

Anonymous said...

रोशनियों के मध्य सुकोमल भावनाओं का मर्म स्पर्शी अंतर्नाद . जलजले के
दर्शन का दर्शन ......अकेले खड़ा होकर देखना सत्य के बगुले बन छितरा
जाने की छटपटाहट ....कवितायेँ बारबार पढे बिना न रह सका धन्यवाद .

इन्दर,सविता

डॉ. जेन्नी शबनम said...

जीवन के सत्य से आमना सामना हो तो जाता है लेकिन ज़िंदगी इस सत्य के बीच निरुत्तर खड़ी रह जाती है स्तब्ध... निरुपाए. निःशब्द करती तीनों रचना. हार्दिक शुभकामनाएँ!

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

तीनों ही रचनाएं सुंदरृ हैं

सुधाकल्प said...


कवितायें मर्म को छूने वाली हैं । लगता है कवि ने भावनाओं को नहीं बल्कि अपने हृदय के हा -हाकार को इन कविताओं में उड़ेल कर रख दिया है। विरही स्वरों की खनखनाहट से काव्य सौंदर्य उभर कर आन खड़ा हुआ है ।
सुधा भार्गव